हथीन के गाँव हुडीथल में गाँव के लोगों ने लगाए विकास कार्य न कराने के आरोप तो वहीं बुधवार को सरपंच ऐसोसिऐशन के प्रधान और गाँव के सरपंच ओमप्रकाश थानेदार ने बताया कि गाँव में cctv कैमरे व लाइट लगवाने के लिए ऐस्टीमेट बनवाया है लेकिन पैसा अभी नहीं आया . गाँव में बारात घर का भी पैसा माँगा गया है. गाँव कि फिरनी के लिए 85 लाख रुपए मंजूर हुए हैँ आरोप निराधार हैँ