पाकरटांड: पाकरटांड दुर्गा पूजा समिति ने महा सप्तमी पर कलश यात्रा व नव पत्रिका प्रवेश के साथ खोला पंडाल
पाकरटांड दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार की सुबह 10:00 महासप्तमी के मौके पर कलश यात्रा नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गा की पूजा की शुरुआत की। जहां पर समिति के अध्यक्ष राम हरि प्रसाद के अगुवाई में कार्यक्रम किया गया ।इस दौरान गांव के काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही नदी से जल लेकर स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा शुरू की गई।