बांदा: अलोना गांव के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, सिंचाई समस्या को लेकर DM को दिया ज्ञापन, बोले- न बिजली आ रही, न नहर में पानी
Banda, Banda | Nov 26, 2025 बांदा के कलेक्ट्रेट में बुधवार को पैलानी क्षेत्र के अलोना गांव के रहने वाले कुछ किसान पहुंचे। जहां पर इन्होंने सिंचाई की समस्या को लेकर DM को ज्ञापन दिया और समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। अपनी फरियाद लेकर पहुंचे गुलाम सिंह, अरविंद देवीदयाल व अन्य किसानों ने बताया कि हमारे यहां कई महीने से बिजली नहीं आ रही है। साथ ही नहर में भी पानी नहीं आ रहा है।