मऊरानीपुर: देवरी बांध स्थित मऊरानीपुर रोड पर ट्रक ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, गाड़ी में सवार लोगों में मची चीख-पुकार
रविवार की सुबह 8 बजे देवरी बांध स्थित मऊरानीपुर रोड पर ट्रक ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर,गाड़ी में सवार लोगों में मची चीख पुकार,आपको बता दे कि ट्रक दिल्ली से पन्ना जा रहा था तभी झांसी से इलाज कराकर घर वापिस आ रहा परिवार देवरी बांध स्थित मऊरानीपुर रोड पर गाड़ी को खड़ा किए हुए था तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।