वरला: वरला तहसील में रानी काजल माता मेले का आयोजन, मंडल प्रतियोगिता में घेगाव टीम ने जीता इनाम
Varla, Barwani | Nov 5, 2025 सेंधवा के पास वरला तहसील के ग्राम पंचायत हिण्व के जमरिया फलिया में रानी काजल माता मेले का आयोजन किया गया बुधवार को इसमें हजारों ग्रामीण शामिल हुए मेले के दौरान मंडल प्रतियोगिता भी हुई जिसमें गांव की टीम ने पहला पुरस्कार जीता है।