हिण्डौन: पत्थर वाले धर्मशाला के पास एसबीआई बैंक एटीएम में कार्ड बदलकर बालिका के साथ ₹20,000 की ठगी, ATM में सुरक्षा गार्ड का अभाव
जिला मुख्यालय के हिंडौन उपखंड क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने की गिरोह सक्रिय होने के साथ ही इससे पूर्व भी कई लोगों को अपना ठगी का शिकार बन चुकी है बावजूद इसके बैंक प्रबंधन में कोई ठोस कदम नहीं उठाएं जिसके चलते 21 सितम्बर को दोपहर एटीएम में पैसा निकालने आई बालिका से ATMबदलकर ₹20000 ठगी की। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त होने के साथ गार्ड लगाने मांग की।