हंटरगंज: छठ पर्व पर तिलहेत मुखिया ने किया जनसेवा का संकल्प, छठ व्रतियों के बीच साड़ी व फल का वितरण
*छठ पर्व की पवित्रता में जनसेवा का संकल्प, तिलहेत मुखिया ने की छठ व्रतियों के बीच साड़ी व फल का किया वितरण*  हंटरगंज(चतरा): लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के तिलहेत पंचायत मुखिया सोनी देवी के नेतृत्व में छठ व्रती माताओं के बीच सोमवार दोपहर 12 बजे साड़ी और फल का वितरण किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने