रुद्रपुर: सदर कोतवाली और थाना गौरी बाजार में त्यौहारों को लेकर पुलिस की शांति समिति की बैठक
देवरिया में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर गुरुवार शाम 4 बजे थाना कोतवाली नगर और थाना गौरीबाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में दुर्गा प्रतिमा आयोजकों, डीजे संचालकों और मूर्ति निर्माताओं को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।