बैरिया: सरयू के कटान में गोपाल नगर टाड़ी का एक घर नदी में समाया, 13 आंशिक रूप से हुए क्षतिग्रस्त, पांच मकान कटान के मुहाने पर
Bairia, Ballia | Oct 19, 2025 सुरेमनपुर दीयरांचल के गोपाल नगर टाड़ी पर सरयू नदी का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार के तड़के सुबह 6 बजे के लगभग गोपाल नगर टाड़ी के पावधारी देवी पत्नी स्वर्गीय कौशल यादव का मकान सरयू नदी के कटान में विलीन हो गया।जबकि राजकुमारी देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश यादव, सहित आधा दर्जन लोगों का रिहाईसी घर का आधा हिस्सा से अधिक कटकर नदी में विलीन हो चुका है।