चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटया साप्ताहिक बाजार से लौट रहे चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जीरकी आम के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल एक ही गांव बेसना पाठ के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चारों व्यक्ति साप्ताहिक बाजार से काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे।