करकेली: विकासखण्ड करकेली के घुलघुली और नयागांव के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
Karkeli, Umaria | Sep 21, 2025 विकासखण्ड करकेली के अंतर्गत ग्राम घुलघुली एवं नयागांव के आंगनबाड़ी केंद्रों मे पोषण माह अंतर्गत थीम अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र नयागावं व ग्राम घुलघुली मे राष्ट्रीय पोषण माह 2025 थीम अनुसार आभा आईडी और अपार आईडी तैयार करने का अभियान जनांदोलन के रूप मे मनाया गया। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से यह कार्य आंगनवाड़ी में संचालित किया गया।