फलोदी में कुरजां महोत्सव : सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखरे रंग। कबड्डी,मल्ला श्री,मेहंदी प्रतियोगिता व केमल डांस ने पर्यटकों का मन मोहा।प्रख्यात राजस्थानी गायक सवाई भाट व रेनू नागर के गीतों की धुन में गुंजायमान रहा स्टेडियम।विदेशी मेहमानों ने कुरजां महोत्सव को सराहा।