बालेसर: बालेसर सालुजी ब्राह्मणों की ढाणी के पास एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल
एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दो जने हुए घायल, बालेसर सालुजी ब्राह्मणों की ढाणी के पास हुआ हादसा। एसयूवी चालक की लापरवाही व तेज गति से बाइक को मारी टक्कर। बाइक सवार अनोपाराम व लुंबाराम हुए घायल। दोनों घायलों को बालेसर सरकारी अस्पताल लेकर आए। बालेसर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर।