घाट: पापा, पापा आप कहीं मत जाओ, खतरा है, लेकिन नरेंद्र लोगों को बचाने के काम में जुटा और फिर वापस नहीं लौटा
Ghaat, Chamoli | Sep 18, 2025 पापा ,पापा भारी वर्षा से खतरा है आप कहीं मत जाओ लेकिन बेटी तनुजा की इन बातों को दरकिनारा कर कुंतरी लगा फाली के नरेंद्र सिंह आपदा की इस खौफनाक रात्रि को लोगो को बचाने का भरपूर प्रयास किया उसने न केवल हल्ला मचाया बल्कि घर घर जाकर लोगों को उठाकर सुरक्षित स्थानों पर भागने को कहा लेकिन काल को कुछ ओर ही मंजूर था।गुरुवार चार बजे बेटी तनुजा ने इस बात की जानकारी दी।