रविवार को दोपहर करीब 2 बजे थाना चारामा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधाली में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी कमल कुमार धुर्वा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.500 लीटर अवैध शराब जप्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1140 रुपये बताई गई है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई।