बिलारी: के तहसील लेखपाल संजीव सैनी का वीडियो वायरल, जिसमें खुलेआम रिश्वत मांगने की बात सामने आई
बिलारी तहसील लेखपाल संजीव सैनी का वीडियो वायरल वायरल वीडियो में खुलेआम रिश्वत मांगने का बात सामने आई रिश्वत की लिखित भी देने को तैयार है लेखपाल वीडियो में साफ दिख रहा लेखपाल को नहीं है किसी का डर रिश्वत मांगने का वीडियो तेजी का साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।