नाथनगर: रत्तीपुर बैरिया में खाना बनाने के बाद चूल्हे से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया गांव में सोमवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब अज्जो मंडल के घर में अचानक खाना बनाने के बाद जलते चूल्हे से आग लग गई। इस आगलगी की घटना में घर के अंदर रखा चौकी, कपड़ा, 50 किलो अनाज, 15 से 20 हजार रुपए नगद सब जलकर राख हो गया।