अकबरपुर: अकबरपुर में यूरिया खाद का काला खेल, 268 की जगह 450 में बिक्री, किसान त्रस्त, प्रशासन मौन
प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत और मुनाफाखोरी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खाद विक्रेता खुलेआम कालाबाजारी कर 268 रुपये की जगह 450 रुपये में यूरिया बेच रहे हैं। स्टॉक होने के बावजूद दुकानदार आउट ऑफ स्टॉक का बहाना बनाते हैं और छिपकर ऊंचे दाम पर किसानों को खाद थमाते हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को 1:00 बजे मिली कि ग्रामीण किसान मन्नू कुमार राव,