नौतनवा: देवदह बाउंड्रीवाल निर्माण में मिले 36 किलो कुषाणकालीन सिक्के, क्षेत्र में मचा कौतूहल
सोमवार को 2 बजे लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला स्थित प्रसिद्ध बौद्ध स्थल देवदह में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को एक मिट्टी का घड़ा मिला, जिसमें कुषाण काल के प्राचीन सिक्के भरे हुए थे। जानकारी मिलते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में कौतूहल और चर्चा का विषय बन गई। विभागीय अधिकारियों ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया।