टेहरोली: घुरैया में खाद की किल्लत के चलते छत पर जमा हुए कागज, किसान परेशान
घुरैया में किसानों को खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं किसान सुबह के 5 बजे से सहकारी समिति पर डेरा डार लेते हैं | लेकिन जब कागज जमा करने की बात आती है तब किसानों के द्वारा पहले कागज जमा करने की कोशिश की जाती है | किसानों की सुविधा को देखते हुए एक व्यक्ति के द्वारा छत पर बैठकर किसानों के कागज जमा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है |