कोचियों, बिचौलीयों एवं व्यापारियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन, भंडारण एवं उपार्जन केंद्रों में खापाए जाने की आंशका पर राज्य एवं जिले की सीमा क्षेत्रों तथा उपार्जन केंद्रों में कड़ी नजर रखने के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिला स्तरीय उड़ान दस्ता और जांच दलों का गठन किया है। जांच दलों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं कार्रवाई किया जा रहा है।