रामसर: गगाला गांव में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विरात्रा स्कूल की टीम ने बनाई राज्य स्तर पर जगह
Ramsar, Barmer | Sep 16, 2025 रामसर ब्लॉक क्षेत्र के गंगाला गांव में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की कई टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबले में आगौर को हराकर नेटबॉल में विरात्रा स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर अपनी जगहबनाई। विजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानितकिया गया।