चम्पावत: गोरलचौड़ मैदान में चल रहे मिनी गोरल कप अंडर 14 फुटबाल मुकाबले में विद्या मंदिर ने इंडस को 3-0 से हराया
चंपावत स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित मिनी गोरल कप 2025 अंडर 14 मुकाबले में पहला मैच विद्या मंदिर और इंडस के बीच खेला गया जिसे विद्या मंदिर ने तीन शून्य से जीत लिया विद्या मंदिर की टीम से आदित्य ने दो गोल और विनीत ने एक गोल किया दूसरा मैच जीआईसी और मॉडर्न के बीच खेला गया मैच रेफरी शुभम गहतोड़ी,विपिन, गौरव, करन पटवा हार्दिक धोनी रहे ।