मनोहरथाना: जावर गोरा महाराज मंदिर प्रांगण में 108 कुंडीय महायज्ञ और भव्य भागवत कथा का शुभारंभ
जावर परवन नदी के पावन तट पर स्थित गोरा जी महाराज मंदिर प्रांगण में बुधवार, 5 नवंबर को सात दिवसीय श्री 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं भव्य भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रथम दिवस प्रातः आठ बजे पूज्य राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत तरुण मुरारी बापू जी ने 108 यजमानों के साथ पूजन की। द्वितीय दिवस कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित। भागवत कथा वाचक मंदाकिनी द्वारा कथा की गई।