जंगली हाथियों ने बीते रविवार कि रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव निवासी आर्यन लोहरा की जान ले ली। जानकारी के अनुसार मृतक अपने खेत में लगे आलू की खेती की रखवाली करने गया था। इसी दौरान अचानक जंगली हाथियों का झुंड पहुंच फसलों को बर्बाद करने लगा। जंगली हाथियों को देखकर आर्यन भगाने का प्रयास किया परंतु एक हाथी ने उसे चपेट में ले पटक कर मार डाला l