बड़हरिया: बड़हरिया के विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट किट का वितरण
Barharia, Siwan | Nov 22, 2025 सिवान के बड़हरिया के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट किट का वितरण किया गया।सभी विद्यार्थियों को कक्षावार स्टूडेंट किट शिक्षको के द्वारा वितरित किया गया। वहीं किट पाने के बाद छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे और कहा कि किट मिलने से पढ़ाई करने में अब और आसानी व सुविधा होगी। किट में बैग पेंसिल पेन,चॉक समेत अन्य सामग्री शामिल है।