हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में 20 दिसंबर तक बिजली रहेगी गुल, इंजीनियर प्रदीप कुमार ने दी जानकारी
हल्द्वानी गौलापार में अगले 24 दिन पावर कट रहने वाला है, यहाँ 24 नवंबर से 20 दिसम्बर तक पावर कट होगा, काठगोदाम से लेकर गौलापार तक करीब 2.5 किमी की बिजली लाइन में इन्सुलेटेड कंडक्टर लगाये जाने का काम किया जाना है,ऐसा इसलिये किया जा रहा है क्योंकी आंधी तूफान के दौरान टहनी गिरने या अन्य वजहों से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, काठगोदाम से पावर कट के दौरान गौलापार