बरियारपुर: गांधीपुर गांव के समीप ग्रण्डर लोडेड हाईवा पलटा, कोई हताहत नहीं
बरियारपुर-मुगेर मुख्यमार्ग पर ग्रण्डर लौडेड हायवा के पलटने से मुख्यमार्ग हुआ अबरुद्ध। इस संम्बन्ध मे एन एच आई के डी जी एम मानश कुमार चौधरी ने कहा उक्त वाहन को उठाने के लिये क्रैन भान पहुंचा तबतक वाहन पलटी मार चुकी थी।घटनास्थल देखा तो हमे उससे अधिक क्षमता के क्रैन के लगाने के लिए थोरी समय लगेगी रास्ता सुगम बनाने का प्रयाश रत हु।