बरहट थाना क्षेत्र के बखारी चौक के पास रविवार शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक पिंकू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वे कोल्हुआ केवाल गांव के निवासी हैं। उक्त जानकारी 8 बजे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार मलयपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।