कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन चौक से एक बकरी-खस्सी चोर को कुंदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लातेहार जिला अंतर्गत लातेहार थाना क्षेत्र के दिही गांव निवासी कमलेश भुइया पिता इश्वरी भुइया के रूप में हुई है। कमलेश भुइया अपनी बोलोरो गाड़ी से लावालौंग थाना क्षेत्र के परामातु गांव से बकरी-खस्सी चोरी कर भाग रहा था, तभी इ