मेरठ: कंकरखेड़ा में शराब दुकान चोरी के दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौराला स्थित सीओ ऑफिस के पास शिव चौक के नजदीक एक शराब की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।