नितोडा रोड पर लावारिस हालत में एक बाइक मिली हीरो डीलक्स बाइक नंबर राज 38 एस,एफ 0063 मिली सूचना पर सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल कांतिलाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर सरुपगंज थाने में खड़ा करवाया है वही पुलिस बाइक मलिक की तलाश कर रही है वहीं पुलिस बाइक चोरी की नहीं है उसके बारे में भी पता लग रही है