रामगढ़ चौक: झुलौना के पास स्विफ्ट कार ट्रक से टकराई, बिल्लो के पास वैगन आर भैंस से टकराई
रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में रविवार देर रात लगभग 11 बजे अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वाहन पर सवार लोगों को मामूली चोटें आई।बिल्लो के समीप एक वैगनR कार ने सड़क पर चल रही भैंस को जबरस्त टक्कर मार दी। जिससे वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। झुलौना के समीप स्विफ्ट कार खड़ी ट्रक में जा टकराया।