तरारी: अंकरौज गांव में पुत्र की लंबी आयु के लिए जिउतिया भूखी महिला पर ठनका गिरने से हुई मौत, पीछे छोड़ गई दो पुत्र और दो पुत्री
Tarari, Bhojpur | Sep 15, 2025 तरारी थाना क्षेत्र के अंकरौज गांव में ठनका का गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए तरारी पीएससी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका तरारी थाना क्षेत्र के अंकरौज गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की 30 वर्षीया पत्नी विनती कुमारी है। इधर, मृतका के पति धर्मेंद्र कुमार सिंह