बगोदर: बगोदर सरिया रोड पर ढिबरा हेठली पुल के पास सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड पर ढिबरा हेठली पुल के समीप बुधवार को तेज रफ्तार बाइक ने रोड पास कर रही महिला को अपनी चपेट में लिया।घटना महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप घायल हो गया।वही घटना के बाद सभी घायलो को दोंदलो मुखिया तुलसी महतो ने स्थानिय लोगो के सहयोग से ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।