इटकी: जरिया पुल के पास बाइक से गिरकर चालक घायल, रिम्स रेफर किया गया
Itki, Ranchi | Oct 31, 2024 जरिया पुल के पास बाइक से गिरकर चनकोपी खुखरा गांव निवासी बैजनाथ गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हादसे के बाद पुलिस उसे सीएचसी बेड़ो ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।