इस्माइलपुर: छठू सिंह टोला से इस्माईलपुर सड़क निर्माण में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश
इस्माईलपुर प्रखंड के छठू सिंह टोला से नवटोलिया भिट्ठा होते हुए इस्माईलपुर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता देखी जा रही है। जहां आधे-अधूरे काम, निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री और लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की गति धीमी है और जहां काम हुआ भी है, वहां मानकों का पालन नहीं किया गया है।