सिमरी: रामदास राय डेरा थाना पुलिस अब नाव से कर रही गश्त, फरियादी भी नाव से पहुंच रहे थाने
Simri, Buxar | Sep 14, 2025 सिमरी प्रखंड के रामदास राय की पुलिस अब अत्याधुनिक गाड़ियों की बजाय नाव से गश्त कर रही है। बाढ़ के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के कारण पुलिस सिमरी गंगौली मुख्य पथ पुलिस नाव की ही सहायता से पहुंच रही है। थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने रविवार की शाम 3 बजे बताया कि नाव ही गश्त करने का एकमात्र सहारा है। थाने में सांप बिच्छू भी निकल रहे हैं।