चकरनगर: चकरनगर इलाके में दशहरा पर्व की रौनक पर बारिश का साया, सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, यह पानी बाजरा की फसल के लिए संजीवनी
गुरुवार सुबह 9 बजे से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे दशहरा पर्व का त्यौहार फीका होता देखा जा रहा है।क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का कार्यक्रम है ऐसे में रसोईया आदि बनने की तैयारियां चल रही है।झमाझम बारिश से भंडारे जैसे कार्यक्रमों में बाधा उतपन्न हो गई है।लंबे समय के बाद दशहरा पर्व पर बर्षात हो रही है।यह पानी बाजरा की फसल के लिए संजीवनी है।