संथाल परगना स्थापना दिवस सह फुरगाल महा महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे राख गांव में बैठक आयोजित की गई| बैठक की अध्यक्षता वासुदेव हांसदा ने की। इस दौरान 22 दिसंबर 1855 को स्थापित संथाल परगना की स्मृति में आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले 171 में संथाल परगना स्थापना दिवस समारोह में जाने की तैयारी पर चर्चा की गई|