मेहनगर: आजमगढ़ में अजगर द्वारा बकरी को निगलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में कौतूहल का बना विषय
आजमगढ़ जनपद में एक अजगर द्वारा बकरी के निकलने का वीडियो सामने आया है । यह वीडियो गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना शुरू हो गया है । अजगर का वीडियो वायरल होते ही जनपद में कौतूहल का विषय बन गया है । बताया जा रहा है कि यह वीडियो महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सरदहा का है । गुरुवार शाम को बाहा से निकले एक अजगर ने एक बकरी को निगल लिया ।