मड़ियाकट्टा निवासी दिनुराम नूरुटी ने थाना डौण्डी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 जनवरी को सुबह करीबन 11 बजे के आस पास हेमलाल नुरूटी जो अपने मोटर सायकल क्रमांक CG24K3063 को स्वयं चलाकर अपने लड़की संध्या व लड़का हार्दिक को बैठा कर घोटिया अस्पताल ईलाज कराने के लिए निकले थे लेकिन अनियंत्रित गाड़ी ने उनको ठोकर मारी जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।