बरही: बरही नगर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख, लोगों ने आग पर पाया काबू
Barhi, Katni | Nov 18, 2025 बरही के मुख्य बस स्टैंड स्थित खितौली रोड पर तुलसी सोनी के घर पर शाट सर्किट से अचानक आग लग गई,आग लगते ही अपराध अफरा तफरी का माह निर्मित हो गया इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई सूचना लगते ही लोगों ने कड़ी में मशक्क के बाद आग को काबू किया,बताया जा रहा है कि आग लगने से घर की गृहस्ती जलकर राख हो गई है पीड़ित ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जांच कर मुआवजा दिलाने।