नीम चक बथानी: नीमचक बथानी प्रखंड में अतरी विधायक अजय यादव ने 7 सड़कों का शिलान्यास किया
अतरी विधानसभा क्षेत्र के नीमचक बथानी प्रखंड में रविवार को अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने 7 सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि गया इस्लामपुर रोड से भवानी बिगहा तक पत्थरकट्टी से सीमा पर तक,गोपडीहा से छतनी तक, गया इस्लामपुर रोड से कबीरपुर तक अतरी बथानी रोड से मणियारा तक सड़क का शिलान्यास किया