किशनगंज: बरुनी लिंक सारण की टूटी दीवार से व्यर्थ बह रहा नहर का पानी
जानकारी रविवार शाम 7 बजे मिली किशनगंज के गोपालपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना की रामगढ़ नहर का पानी बरुनी लिंक सारण से व्यर्थ बह रहा है। इससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि विभाग को समस्या से अवगत कराने के बाद भी मरम्मत नहीं की जा रही है।