शाहगंज सोंधी विकास खंड के सरायख्वाजा क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद के वितरण को लेकर भारी अव्यवस्था देखने को मिली। मेहरावां, कुहियां, खलीलपुर और जपटापुर न्यायपंचायतों में हजारों किसानों के लिए कुल एक हजार बोरी यूरिया भेजी गई, जबकि चारों पंचायतों में लगभग 4 हजार किसानों को खाद की आवश्यकता है