जानसठ: मीरापुर के गाँव नरसिंह पुर चुढीयाला में कुढ़ाघर के गेट का ताला लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा प्रदर्शन
मीरापुर के गाँव नरसिंह पुर चुढीयाला मे मंगलवार शाम 05 बजें उस ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए कुढ़े घर का ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया, बताया जा रहा हैँ की गाँव मे साफ सफाई समय पर नहीं होती और कुढ़ाघर सिर्फ सो पीस बन गया और भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग उठाई