बगीचा: बगीचा के ग्राम जुरगुम में पुटु बिछाने गई महिला पर दंतैल हाथी ने किया हमला, महिला की मौत
बगीचा वन परिक्षेत्र में इन दिनाें फिर एक दतैंल हाथी उत्पात मचा रहा है,मंगलवार की देर शाम बगीचा वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलावर की दाेपहर लगभग 12 बजे ग्राम जुरगुम निवासी एक महिला गालाे बाई पुट्टु बिछने जंगल गई थी तभी महिला का सामना हाथी से हाे गया और हाथी ने महिला पर हमला कर दिया,और पैर से कुचलकर उसे मार डाला,फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी मृतकी के श