देसूरी: सादड़ी में सेवा भारती की मासिक बैठक में निर्णय, नए प्रकल्प खोलने और बाल संस्कार शिविर आयोजन पर बनी सहमति
Desuri, Pali | Oct 20, 2025 सेवा भारती समिति सादड़ी की मासिक बैठक सोमवार शाम 5 बजे सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली और खंड संयोजक मनोज गेहलोत के सानिध्य में आयोजित हुई। नगर अध्यक्ष ललित सोनी ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें नए प्रकल्प खोलने और बाल संस्कार शिविर के आयोजन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सेवा भारती समिति सादड़ी के मंत्री अभिनव गेहलोत ने जानकारी दी.