झुंझुनू SP बृजेश ज्योति उपाध्याय ने शुक्रवार रात 8: बजे प्रेस नोट जारी कर झुंझुनू जिले की शुक्रवार रात 9: से लेकर शनिवार सुबह 5: तक जिले भर की रात्रि गश्त की जिम्मेदारी सात पुलिस अधिकारियों को सौंपी है जिनमें चिड़ावा वृत्त अधिकारी समस्त जिले की गश्त करेंगे तो अन्य सभी थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रात भर गश्त करेंगे ताकि जिले में कोई अनहोनी ना हो